कोटा शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। विवाहिता अपने कमरे में फंदे पर लटकी मिली। परिजन निजी हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन मौत हो गई। विवाहिता के पीहर पक्ष वालों ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है।
उद्योगनगर थाना ASI हरवीर सिंह ने बताया परिजन निजी हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां उसे उसे एमबीएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। पति-पत्नी में कहासुनी होने की बात सामने आई है। पंचनामे की कार्रवाई में महिला का भाई मौजूद था। अभी पीहर पक्ष ने शिकायत नहीं दी। पीहर पक्ष के बयान लिए जाएंगे