राजस्थान में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने पेपर लीक मामले में एसओजी को महत्वपूर्ण सबूत सौंपे हैं और आरोप लगाया है कि इस मामले में एसओजी का एक इंस्पेक्टर और एक सिपाही की भूमिका है. बुधवार को एसओजी ऑफिस जाकर किरोड़ीलाल मीणा ने एडीजी वीके सिंह से मुलाकात की और पेपर लीक मामले में अहम सबूत सौंपे. उन्होंने कहा कि उन्होंने एसओजी को कई बड़े नेताओं के नाम और उनके खिलाफ सबूत दिए हैं. उन्होंने आरएएस भर्ती परीक्षा, एसआई भर्ती परीक्षा और रीट भर्ती परीक्षा मामले से जुड़े कई दस्तावेज एसओजी को दिए. उन्होंने कहा कि 'सबूत ऐसे हैं जिससे बड़े मगरमच्छ पकड़े जाएंगे'.उन्होंने यह भी कहा कि अगर सही तरीके से जांच हुई और सुरेश ढाका, उदाराम जैसे पेपर लीक माफिया की गिरफ्तारी हुई तो पिछली सरकार में कद्दावर रहे आधा दर्जन से अधिक नेता पकड़े जाएंगे. हालांकि उन्होंने नेताओं के नाम नहीं बताए और कहा ,"चलते सदन से कोई भाग जाए,यह ठीक नहीं होगा." "अगर सही तरीके से जांच हुई और सुरेश ढाका, उदाराम जैसे पेपर लीक माफिया की गिरफ्तारी हुई तो पिछली सरकार में कद्दावर रहे आधा दर्जन से अधिक नेता पकड़े जाएंगे" किरोड़ी लाल मीणा ने 2018 के आरएएस भर्ती परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगाए हैं. उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग, आरपीएससी के तत्कालीन चेयरमैन शिव सिंह राठौड़ पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि कई कैंडिडेट को गलत तरीके से परीक्षा पास कराई गई. वीक्षक ने जिनके पेपर पर नोट अटेम्प्ट लिखा, उन्हें भी बाद में पेपर दिया गया, और उन्होंने परीक्षा पास की. मीणा ने कहा कि उन्होंने वर्तमान चेयरमैन संजय क्षोत्रिय के खिलाफ भी एसओजी को सबूत सौंपे हैं.