- आठ माह से सक्रिय पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन की मेहनत लाई रंग
बूंदी। शहरवासियों को प्रशासन शहरों के संग अभियान के आवेदन कर्ताओं को आवासीय एंव व्यवसायिक पट्टे दिलवाए जाने की मांग को लेकर पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने नगर परिषद के सामने प्रदर्शन किया। पार्षद प्रेम प्रकाश का कहना है कि राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने 20 मार्च 24 और 12 जुलाई 24 को जिनके पट्टे पूर्व में भरे जा चुके है, और जिनकी राशि जमा है, उनको पट्टे देने के लिए निर्देशित किया था। साथ ही जिन लोगो ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 15 मार्च, 2024 से पहले के आवेदन जिनमें आचार संहिता के कारण डिमाण्ड नोट जारी नहीं हो पाए हैं, उन पर शीघ्र निर्णय कर रियायती दर पर पट्टे जारी करने की कार्यवाही की जाए। लेकिन नगर परिषद बूंदी के अधिकारी और कर्मचारी उस निर्देश की धज्जियां उड़ा कर जनता को पट्टे नही दे रहे थे और जनता नगर परिषद बूंदी के चक्कर काट कर परेशान हो रही थी, इसी संदर्भ में प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने जिला कलेक्टर को मिलकर अवगत करवाया था और उनको मेल भी किया था तो जिला कलेक्टर ने तत्कालीन आयुक्तों को पट्टे जनता को देने के लिए भी कहा था लेकिन नगर परिषद बूंदी के कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर के आदेश की अवेहलना करते हुए लोगो को पट्टे नही दिए। नगर परिषद के कर्मचारियों ने राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग और जिला कलेक्टर के आदेश की अवेहलना तो की है, साथ ही जनता को पट्टे से वंचित रखा है, जिससे राज्य सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। इस कारण समस्त पार्षदों राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर जनता की आवाज और जनता को पट्टे दिलाने के लिए नगर परिषद के बाहर धरना दिया। पार्षदों ने कार्यवाहक आयुक्त अरुणेश शर्मा से पट्टे देने के लिए चर्चा की। जिस पर उन्होंने 7 सदस्य टीम का गठन कर 8 अगस्त 24 तक पट्टे के प्रकरणों का निस्तारण कर पट्टे देने का कार्यालय आदेश जारी किया और इसी संदर्भ में पार्षद हेमंत वर्मा ने अपने रक्त से पत्र लिखकर कार्यवाहक आयुक्त को जानता को पट्टे देने का निवेदन किया। प्रदर्शन में पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, हेमंत वर्मा, संदीप देवगन, पीसीसी पूर्व सदस्य चर्मेश शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी, देवराज गोचर, उप सभापति लटूर भाई, कांग्रेस नेता महेश शर्मा, एडवोकेट संजय शर्मा, पार्षद आशीष शर्मा, नंद किशोर रावल, इत्यादि मौजूद थै।