एपल के पहले फोल्डेबल फोन को लेकर यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इसी कड़ी में एक लेटेस्ट रिपोर्ट में एक बड़ा दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक एपल फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में अपने फ्लिप स्टाइल डिवाइस के साथ एंट्री लेने को पूरी तरह से तैयार है। एक ऑनलाइन रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एपल का पहला फोल्डेबल आईफोन 2026 में ला सकती है।

फोल्डेबल फोन को लेकर सैमसंग, वनप्लस और मोटोरोला जैसे टॉप ब्रांड का नाम आगे रहता है। हालांकि, इन कंपनियों में टॉप टेक कंपनी एपल का नाम अभी तक मिसिंग है। आईफोन मेकर कंपनी एपल के पहले फोल्डेबल फोन को लेकर यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इसी कड़ी में एक लेटेस्ट रिपोर्ट में एक बड़ा दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, एपल फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में अपने फ्लिप स्टाइल डिवाइस के साथ एंट्री लेने को पूरी तरह से तैयार है। एक ऑनलाइन रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एपल का पहला फोल्डेबल आईफोन (First foldable iPhone) 2026 में ला सकती है।

एपल क्लैमशेल स्टाइल फ्लिप फोन करेगा रिलीज?

रिपोर्ट के मुताबिक, एपल क्लैमशेल स्टाइल फ्लिप फोन को रिलीज करने की तैयारियों में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी दो फोल्डिंग आईफोन प्रोटाटाइप को बीते महीने फरवरी से डेवलप कर रही है।