कोटा के छावनी इलाके में शनिवार देर रात करीब एक केमिकल की दुकान में आग लग गई। जहां आग लगी, वहीं ऊपर रेजीडेंस भी है। आग लगने से ऊपर पति पत्नी और एक बच्चा फंस गए थे। दमकलकर्मियों और पड़ोसियों ने परिवार को रेस्क्यू कर लिया गया था। अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि शनिवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे छावनी मेन रोड स्थित पुष्पा केमिकल की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी।