बाड़मेर। सरकारी स्कूल के शिक्षक ने 9वीं क्लास की छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। टीचर ने स्कूल छोड़ने की कहकर स्टूडेंट को कार में बैठाया, इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। करीब ढाई घंटे बाद वह छात्रा को सड़क पर पटक कर फरार हो गया। घटना बाड़मेर के बाखासर इलाके की है।
थानाधिकारी विशन सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता ने सोमवार शाम को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरी बेटी (15) 9वीं क्लास में पढ़ती है। सोमवार सुबह 7 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। बेटी के स्कूल से कॉल आने पर पता चला, वह स्कूल नहीं पहुंची। तब बेटी को ढूंढना शुरू किया। रिश्तेदारों को कॉल करके पूछा। कुछ देर बाद एक रिश्तेदार का कॉल आया। उसने बताया कि स्कूल का सरकारी टीचर कार में आया था। उसने चलती कार से धक्का देकर बच्ची को घर के पास सड़क पर पटक दिया और फरार हो गया।
पीड़िता ने बताया कि घर से स्कूल के जाने के दौरान पीछे से कार लेकर टीचर आया। मुझे स्कूल छोड़ने के बहाने बैठा लिया। स्कूल नहीं उतारने पर मैंने विरोध किया तो उसने मुझे गाड़ी में बंधक बना दिया। डराया-धमकाया कि चुपचाप बैठी रहो, नहीं तो जान से मारकर नहर में फेंक दूंगा, मैं डर गई। सुनसान जगह ले जाकर उसने दुष्कर्म किया। इसके बाद धमकाया कि यह बात किसी को बताई तो जान से मार दूंगा।
थानाधिकारी के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर पॉक्सो सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना स्थल का मौका मुआयना कर लिया है। नाबालिग का मेडिकल कराया गया है। फरार टीचर की तलाश शुरू कर दी है।