बूंदी। केशवरायपाटन पूर्व विधायक श्रीमती चन्द्रकान्ता मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट 2024-25 की सराहना करते हुये कहा कि यह बजट ’विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत‘ की परिकल्पना अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प, एवं ’नए भारत‘ को वैष्विक विकास का अग्रदूत बनाने का रोड़मेप है। बजट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आम बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला एवं नौजवानों समेत 140 करोड़ देशवासिंयों की आकांक्षाओं एवं अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करेगा। जिससे प्रत्येक वर्ग लाभान्वित होगा। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से साबित होता है कि सरकार विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत के संकल्प लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत विश्व गुरु बनेगा।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं