राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इस वक्त हरियाणा में हैं. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाकर वहां भेजा है. हिसार से उन्होंने अपने चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस दौरान उन्होंने एक वार्ता को भी संबोधित किया है, जिसमें उन्होंने हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया और प्रवासी प्रभारी राजेंद्र सिंह राठौड़ पर निशाना साधा है. गोविंद डोटासरा ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'राठौड़ साहब और पूनिया जी कैसे हरियाणा में वोट मांग रहे हैं? यह मेरे समझ नहीं आता. वो जनता से क्या कह रहे होंगे? बीजेपी को वोट क्यों दिया जाए? उनके मन से, उनकी आत्मा से, बंद कमरे में पूछना कि आप दोनों को बीजेपी ने कितना ठगा है. बीजेपी ने आपके साथ क्या दोगला व्यवहार किया है. क्या आप सच में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हो, या सिर्फ दिखावे के लिए यहां आए हो? मेरा ये सवाल उनसे पूछ लेना, उत्तर आपको मिल जाएगा. इस बयान से कुछ समय पहले ही गोविंद सिंह डोटासरा ने हिसार के एक होटल में राजेंद्र सिंह राठौड़ से मुलाकात की थी. इस दौरान की तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें गोविंद सिंह डोटासरा हाथ जोड़कर राजेंद्र सिंह राठौड़ से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों नेताओं के चेहरे पर मुस्कान है और दोनों हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन करते हुए हरियाणा में चुनाव प्रचार को लेकर बातें कर रहे हैं. एक ही होटल होने के चलते हुई दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब 5 से 7 मिनट तक चली थी. इसके बाद दोनों अपने-अपने कार्य में व्यवस्त हो गए.