Xiaomi Mix Fold 4 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर सहित कई खास खूबियां दी गई हैं। इसका कंपेरिजन Galaxy Z Fold 6 से किया जा रहा है। अगर आप इन दोनों फोन के बीच कन्फ्यूज हैं तो यहां फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। इससे आपको दोनों के बारे में आइडिया मिल जाएगा।

शाओमी ने हाल ही में चाइनीज मार्केट में शाओमी मिक्स फोल्ड 4 को लॉन्च किया है। इसी सेगमेंट में सैमसंग की तरफ से भी फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किया जाता है, जो कि Galaxy Z Fold 6 है। ऐसे में इन दोनों फोन के बीच यूजर्स कन्फ्यूज हो रहे हैं। हम फीचर्स के लिहाज से दोनों ही फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपको इन दोनों के बारे में आइडिया मिल जाएगा।

Xiaomi Mix Fold 4 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

Mix Fold 4 में UTG ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 7.98 इंच 2K+ सैमसंग E7 मटेरियल LTPO डिस्प्ले है। इसमें Xiaomi Sheild ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.56-इंच FHD+ TCL C8+ LTPO कवर डिस्प्ले है। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करते हैं।