सामूहिक वृक्षारोपण कर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान में निभाई भागीदारी
बून्दी। राजस्थान को एक हरे भरे राज्य में परिवर्तित करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सभी 50 जिलों में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान प्रारंभ कर 7 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान से जैव विविधता संरक्षण, मृदा व जल संरक्षण, जलवायु संवर्धन, समुदाय की भागीदारी व शहरी हरियाली को बढ़ावा देने हेतु अपनी भागीदारी निभाने के लिए रविवार को विभिन्न संस्थाओं व पदाधिकारियों ने तिरुपति विहार कॉलोनी में अमलतास, आम, नीम, जामुन, अमरुद, खीरनी, शमी, लेसवा, आवला, सहजन गुलाब का वृक्षारोपण कर अपने-अपने पौधारोपण को पोर्टल पर अपलोड किया।
सामूहिक वृक्षोरापण कार्यक्रम में हैप्पी फोर योगा संस्थान के उपाध्यक्ष बालकिशन बील्या, पुरुषोत्तम माहेश्वरी व प्रमोद वर्मा के संयुक्त संयोजन में बूंदी जिले में कार्यरत विभिन्न संस्थाओं योगा फॉर हैप्पीनेस, प्रज्ञान एक्टिविटी क्लब, श्री तिरुपति बालाजी सेवा समिति, श्री सर्राफ़ा संस्थान (रजि.), बूंदी, जिला माहेश्वरी महिला संगठन, जिला पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, श्री महेश क्लब, फ्रेंड्स क्लब और शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक तेज कँवर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेंद्र व्यास एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ओम गोस्वामी ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण कर अपनी भागीदारी निभाई।
नवरत्न बील्या जोनू बूंदी ने बताया कि इस दौरान किरण सत्यनारायण झंवर ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर वृक्षारोपण किया और साथ ही इस अवसर पर सत्यप्रकाश बील्या व नीरव चतुर्वेदी ने अपने पुत्र व पुत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में दस दस पेड़ लगाने का संकल्प लिया। इस मौके पर एडवोकेट आदित्य भंडारी ,वरिष्ठ समाजसेवी रामकल्याण बील्या,श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान के सह प्रचार मंत्री विनोद कुमार मंत्री,मोहन सालवी, संजय बायर,मीणा समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष जोधराज मीणा ,भाजपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष कालूलाल जांगिड ,माहेश्वरी जिला सभा अध्यक्ष चंद्र भानु लाठी ,महेश क्लब अध्यक्ष हेमंत झंवर,रामचरण गगड, सत्य प्रकाश बील्या,प्रशांत मोदी, वार्ड पार्षद प्रेम जांगिड ,सामाजिक महिला कार्यकर्ता अनीता मंत्री,मधु बिडला आदि उपस्थित रहे।