कोटा। फर्जी दस्तावेज़ के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम- 7 ने सोमवार को आरोपी नोटरी वकील जमीरूद्दीन असलम की जमानत अर्जी खारिज कर उसे 5 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

करौली जिले के कांस्टेबल धनसी महावर की रिपोर्ट के आधार पर नयापुरा थाने में मामला दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में आरोप था कि आरोपी सुरेशचंद शर्मा, रिपुसूदन कुशवाह, सुरेश गुर्जर, भंवरिसंह, और घनश्याम कुशवाह ने भूखंड हड़पने की नीयत से जाली दस्तावेज़ तैयार कर भूखंड को बेच दिया। पुलिस की जांच में पाया गया कि नोटरी वकील जमीरूद्दीन असलम ने अपने रजिस्टर में छेड़छाड़ की थी। शनिवार को उसे गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। सोमवार को रिमांड समाप्त होने पर वापस कोर्ट में पेश किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया।