बूंदी। बूंदी एग्रीकल्चर इनपुट डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भंवरलाल नागर ने जरिये जिला कलेक्टर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाम ज्ञापन देकर उदयपुर से आगरा फोर्ट वंदे भारत ट्रेन का बूंदी रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग की।
नागर ने अपने ज्ञापन में कहा कि बूंदी जिला पर्यटन की दृष्टि से देश-विदेश में प्रसिद्ध है, यहां हजारों की संख्या में हर साल पर्यटक यहां आते हैं। यहां की रियासत कालीन धरोहरें विश्व में प्रसिद्ध है। जिले में कई रमणिक और धार्मिक स्ािल भी मौजूद है, ऐसे में बूंदी को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है। यहां अलोकिक धरोहर भी है। जिसको देखने के लिए देसी और विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। ज्ञापन में कहा कि बूंदी जिले में आवागमन के लिए ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है, एक अच्छा रेलवे स्टेशन भी है। स्टेशन पर यात्रियों का भार भी अच्छा खासा रहता है, रेलवे की वजह से बूंदी जिले की यात्रियों को आने जाने में सुविधा रहती है। लेकिन सितंबर माह से उदयपुर से चलकर आगरा फोर्ट संचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव बूंदी स्टेशन पर नहीं दर्शाया गया है। जिस कारण जिले की जनता में भारी रोष व्याप्त है। ये बूंदी जिले के साथ सौतेला व्यवहार है। नागर ने लोकसभा स्पीकर बिरला से बूंदी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव कराने की मांग की।