बूंदी। शहर के लोगो ने जिला कलेक्टर अक्षय गोधारा को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन देकर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव बूंदी में कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि उदयपुर-आगरा के रूट पर वाया कोटा और बून्दी पर बहुप्रतीक्षित वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ होने जा रहा है। बून्दी में पर्यटन की दृष्टि से बहुत सम्भावनायें है, जिनको उभारने एवं यहां के नागरिकों एवं यहां स्थापित विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों व प्राकृतिक स्थलों के विकास के लिये देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए वन्दे भारत ट्रेन का ठहराव यहां के रेल्वे स्टेशन पर होना आवश्यक है।
आम नागरिकों की जनभावना और यहां के पर्यटन विकास को गति देने के लिये इस ट्रेन का ठहराव की अधिसूचना अविलम्ब जारी की जाने की मांग की। इस दौरान युवा कांग्रेस  पूर्व महासचिव जितेंद्र शर्मा, डॉ. जुनेद अख्तर, पूर्व सभापति डॉ. हिना अगवान, जाबिर पठान, आनन्द सनाढ्य, महेश दाधीच, दानिश और तनवीर शामिल थे।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं