रामगंजमंडी; साहब घर में नल तो है लेकिन 3 माह से नल में जल नहीं है। हालात यह हैं कि हम लोग हैंडपंप का मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं। इससे बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। गांव के लोगों ने विभाग से इस संबंध में गुहार लगाई है। हैरानी की बात यह है कि विभागीय अधिकारी समस्या का समाधान करने के स्थान पर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि 3 माह से घरों में पानी की सप्लाई न आने से समस्या गंभीर होती जा रही है। जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया गया है, लेकिन समस्या हल नहीं हो रही है। लोगों ने इस बारे में सरकार द्वारा जारी किए गए 181 हेल्पलाइन नम्बर पर भी कई बार शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ है। इसके चलते लोगों ने अब जल मिशन अभियान हर घर में नल और हर नल में जल पर सवालिया चिन्ह लगाना शुरू कर दिया है।
मामला सुकेत क्षेत्र के सलावद खुर्द ग्राम पंचायत का है। जहां इन दिनों ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे है। हालात यह है कि ग्रामीणों को दूर दराज स्थित पानी के स्रोतों से पेयजल लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। गृहणियां घर का काम छोड़ पहले पीने के पानी की जुगत में लगी हुई है। ऐसे में ग्रामीणों के अन्य कामो पर भी असर पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नही हो पा रहा है। ऐसे में ग्रामीण अब आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर हो रहे है।
ग्रामीण विकास वर्जिनिया ने बताया कि गांव में नल तो है पर उसमे जल नही है। जीने के लिए जल अति आवश्यक है, लेकिन निकम्मे जिम्मेदारों के कारण गांव के हालात खराब हो रहे है। पिछले 3 माह से गांव के घरों में लगे नलो में पानी नही टपका है। ऐसी स्थिति में 3 जगहों पर पाइप लाइन में गड्ढे खोदकर जुगाड़ कर पानी भर रहे है। उसमें भी किसी को पानी मिलता है तो कोई पेयजल से वंचित रह जाता है। गांव में 5 हेंडपम्म लगे हुए है। जो भी खराब पड़े है। उनको सही करने के लिए भी कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके है, लेकिन अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए है। उन्हें सलावद गांव से कोई मतलब नही है। गांव से करीब 3 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुओं बावड़ियों से पेयजल लाने की मजबूरी मई महीने से चली आ रही है। कई बार समस्या को लेकर 181 पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन कोई समाधान नही हुआ। ऐसे में अब उग्र आंदोलन करना मजबूरी बन गई है।
सरपंच राकेश योगी ने बताया कि मामला सज्ञान में है जिसको लेकर अधिकारियों से बात की गई है। जिन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने का आस्वाशन दिया है। वही इस मामले से मंत्री मदन दिलावर को भी अवगत करवा दिया है। जिन्होंने गांव में पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है।
सहायक अभियंता बलभद्र शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन की पाइप लाइन मिलान के कार्य के चलते परेशानी आई थी। मई महीने से समस्या नही है बीच बीच मे समस्या आई थी। जिसे भी मंगलवार को सही करवा दिया जाएगा। गांव में 5 हेण्डपम्प है। जिन्हें सही करवा दिया गया है।