रामगंजमंडी चेचट में सेन समाज विकास सोसायटी मंदिर के तत्वावधान में सत्रहवां सप्ताहजी का दो दिवसीय कार्यक्रम गायत्री मंदिर पर आयोजित हुआ।सोमवार के अंतिम दिन गायत्री मंदिर से बैंड बाजा व डीजे के साथ सप्ताजी की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे फूलो से सजी बग्गी में विराजमान भगवान को नगर भृमण करवाया गया। यात्रा में दो घुड़सवार ध्वज पताका लेकर चल रहे थे। वही डीजे पर बज रहे भजनों की धुन पर महिलाएं व पुरुषो थिरकते हुए चल रहे थे। यात्रा की जगह-जगह आरती व पूजा की गई। शोभायात्रा गायत्री मंदिर से शुरू हुई जो मुख्य बाजार, बोहरा बाजार, पुराना थाना, बैरवा मौहल्ला, खटिक मौहल्ला, बस स्टैंड, रावतभाटा रोड़, पुराना अस्पताल होते हुए गायत्री मंदिर पर पहुंची जहां पर महाप्रसादी का वितरण कर यात्रा का समापन किया गया। 

अध्यक्ष श्याम मनोहर ने बताया कि सोमवार को सप्ताहजी की पूर्णाहुति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त केश शिल्पी बोर्ड अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा रहें। जिनका मुल्की पंचायत सेन समाज विकास सोसायटी की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंदिर समितियों का स्वागत भी किया गया। 

मंत्री ने कहा कि समाज को आगे बढ़ना है तो हमें सामाजिक कुरीतियां को छोड़ना पड़ेगा। आप लोग कस्बे में जमीन खरीदो उस पर समाज का छात्रावास बनाने की जिम्मेदारी हमारी रहेगी। एक सप्ताह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर मध्यप्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी केश कला मंडल द्वारा सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग व अलग मंत्रालय बनाने की बात करेंगे। इस अवसर पर समाज के भामाशाहों व 10वीं व 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया।