बून्दी। राजस्थान कराटे संघ जयपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय कराटे चैंपियनशिप में बूंदी के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड चार सिल्वर चार कांस्य पदक जीतकर बूंदी का नाम प्रदेश भर में रोशन किया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जिला खेल संकुल स्थित उमंग जूडो-कराटे -आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका सेसांई शिल्पा जैन एवं डायरेक्टर अभय जैन ने बताया कि विद्याधर नगर स्थित ष्अखिल भारतीय जांगिड भवन,महासभा प्रदेश कार्यालय में राज्य भर से लगभग 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। और वेस्ट जोन के लिए खिलाड़ियों का चयन हुआ। 

उमंग जूडो कराटे - आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका शिल्पा जैन ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में रोहिताश गुर्जर ने (गोल्ड मेडल), वहीं खिलाड़ी भव्यम शर्मा , रुद्र प्रताप सिंह, मोहित मेघवाल, और वंशिका मोरजाल ने सिल्वर मेडल, एक खिलाड़ी अतिशय जैन ने कांस्य पदक जीता । वहीं क्रेडिट वर्ग में प्रेयांश बैरवा, रिमझिम गौतम, चंचल राठौर ने कांस्य पदक जीते। वहीं कार्यक्रम मंच पर बूंदी टीम कोच पारस जैन (ब्लैक बेल्ट ) को राजस्थान कराटे संघ के प्रदेश सचिव सिंहान अनिल कल्याण द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहन कर सम्मानित किया। डायरेक्टर अभय जैन ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी अगस्त -सितम्बर माह 2024 में नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।