श्रीनाथपुरम ई क्षेत्र स्थित 5 मंजिला अपार्टमेंट की लिफ्ट में फंसने से हुई महिला की मौत के मामले में भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन के सानिध्य में अपार्टमेंट मल्टीधारक परिवार पवन वाधवानी, विनोद वाधवानी, महेश टहिल्याणी, आकाश भोजवानी द्वारा मृतक महिला के परिजनों को सहायता स्वरूप 7 लाख रूपये के चैक सौंपे।

भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला इस घटना को लेकर बहुत चिंतित थे, बिरला जी ने शोक संतृप्त परिवार के बारे में पूरी जानकारी ली थी एवं दखल उपरांत आज सोमवार को शोक संतृप्त परिवार को 7 लाख रूपये के चैक सौंपे गये। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी योजना के तहत 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी बहुत जल्द शोक संतृप्त परिवार को मिले, के प्रयास किये गये है जो अविलंब जारी होगी। 

श्रीनाथपुरम ई क्षेत्र स्थित 5 मंजिला अपार्टमेंट की लिफ्ट में फंसने से हुई महिला की मौत के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद अपार्टमेंट मालिक व पीड़ित परिवार के बीच मुआवजे को लेकर सहमति बनी थी। मौके पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा था कि घटना बेहद दुःखद है, हमारी संवेदनाऐं परिवारजन के साथ है। मामले की जानकारी के बाद से ही महिला मोर्चा की अध्यक्ष कविता पचवारिया व वार्ड अध्यक्ष पवन वैष्णव अन्य कार्यकर्ता लगातार परिवार के सम्पर्क में थे और अपार्टमेंट मालिक पीड़ित परिवार को 7 लाख रुपए बतौर मुआवजे पर सहमति बनी थी। 

गौरतलब है कि श्याम नगर की रहने वाली रूकमणि(43) श्रीनाथपुरम ई निवासी वाधवानी परिवार के यहां साफ सफाई का काम करने जाती थी। 11 जुलाई दोपहर काम के बाद लौटते वक्त लिफ्ट बंद होने से वह तीसरी मंजिल प फंस गई, करीबन एक घंटे के बाद महिलाओं ने उनकी आवाज सुनी, निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया था। चैक सौंपते समय भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता पचवारिया, दादाबाडी मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह हाडा, विकास पचवारिया, पवन वैष्णव, सपना सिंह, गायत्री शाक्यवाल, राधेश्याम पारेता, हरमेंन्द्र सिंह हाडा, अनिता हाडा, भंवर सिंह, डॉ. करण गुप्ता, मनोज शर्मा सहित कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित र

हें।