नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएडा द्वारा जारी प्रवेश अधिसूचना के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय सीतापुरा बूंदी में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9 व 11 में रिक्त सीटों पर आवेदन भरवाये जा रहे हैं। उक्त कक्षाओं में आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। परीक्षा तिथि 8 फरवरी 2025 निर्धारित है। 

बूंदी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 9 व 11 में रिक्त सीटों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए www.navodaya.gov.in एवं jnvbundi.org का प्रयोग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 9468508374 पर कार्यालय पर सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे के मध्य सम्पर्क कर सकते हैं।