टोंक। जिलें में सोमवार को खान में पत्थर खनन विवाद को लेकर समझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव में मालपुरा एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वां सहित करीब एक दर्जन पुलिस कर्मी लहुलुहान हो गए।। इस हमले में एडिशनल एसपी कस्वां के सिर चोट लगी है। पथराव की सनसनी फैला देने वाली यह घटना मालपुरा उपखंड के लांबाहरिसिंह थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां एक माइन्स को लेकर ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे थे। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों से एडिशनल एसपी कस्वां समझाइश के लिए पहुंचे थे। लेकिन ग्रामीणों ने उल्टा पुलिस दल पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों पर लाठियों से तोड़फोड़ की और पुलिस पर भी हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। टोंक जिले में इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बाद पुलिस फोर्स पहुंची तो ग्रामीण मौके से हट गए। सूचना पर आसपास के थाना क्षेत्र का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

माइन्स को लेकर ग्रामीणों ने किया था बवाल
घटना के बाद एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वां ने बताया कि सिन्दोलिया गांव में एक माइन्स है, जिस पर स्टे था, इस कारण माइन्स बंद पड़ी थी। इस माइन्स से स्टे हटने के बाद इसे वापस शुरु किया जा रहा था, लेकिन इसको लेकर ग्रामीण में विरोध है। उनका कहना है कि यह माइंस नहीं चलनी चाहिए। इस दौरान सोमवार को जब माइन्स को वापस शुरू किया जा रहा था, तो ग्रामीणों ने एक जुट होकर वहां के कर्मचारियों पर पथराव कर दिया। इस सूचना पर लांबाहरिसिंह थाना प्रभारी और एएसपी रामकुमार खुद मौके पर पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने बात किए बिना ही पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस के वाहनों पर लाठियों से तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया।

ग्रामीणों ने एडिशनल एसपी पर किया हमला
इस दौरान विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाने पहुंची पुलिस को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ग्रामीण अचानक भड़क कर उन पर हमला करेंगे। इस बीच एएसपी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन ग्रामीण उल्टा उन पर ही पथराव कर हमला करने लगे। इस पथराव में एडिशनल एसपी का सिर फूट गया। ग्रामीणों ने लाठियों से पुलिस के वाहनों पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले से पुलिस दल में हड़कंप मच गया।

घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात
इस दौरान पुलिस कर्मियों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। इस हमले में एडिशनल एसपी रामकुमार गंभीर रूप से लहू लुहान हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, पुलिस पर हमले की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर आसपास के थाना क्षेत्र का अतिरिक्त जब्ता मौके पर पहुंचा। वहीं पुलिस अधीक्षक टोंक ने भी घटना की जानकारी ली। एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस केवल ग्रामीणों को समझाने गई थी, लेकिन वह भड़क कर पुलिस पर ही हमला करने लगे। इधर, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।