अव्यवस्था व अनियमितताओं के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा रोष

 विद्यालय को लगाया ताला

बम्बूली राजकीय माध्यमिक विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था व अनियमिताओ के खिलाफ ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए विद्यालय को ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। देरी से आने वाले अध्यापकों को विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया। सोमवार को विद्यालय में विद्यार्थी तो वक्त पर पहुंचे।मगर अध्यापक नहीं पहुंचे।जिसकी सूचना ग्रामीणों को मिली। मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर विद्यालय को ताला लगा दिया। देर से आने वाले अध्यापकों को भी विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया। ग्रामीणों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में अध्यापक गण कभी वक्त पर नहीं आते।जिससे शिक्षण व्यवस्थाएं चौपट हो रही है। प्रधानाध्यापक भी अधिकांश विद्यालय में अनुपस्थित ही रहती हैं। पहले भी कई बार ग्रामीणों द्वारा अध्यापकों को वक्त पर आने को लेकर समझाइश की। मगर इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर विद्यालय परिसर ,आवा गमन मार्ग में भी कीचड़ और गड्ढे हो रहे हैं।विद्युत वोल्टेज कम आते हैं।जिसके कारण बच्चे गर्मी से परेशान रहते हैं।जिसको लेकर भी कई बार प्रशासन को अवगत करवाया मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ।तो वहीं दूसरी ओर दस्तावेज सत्यापन करवाने के लिए भी ग्रामीणों को नैनवा जाना पड़ता है। विद्यालय अध्यापकों द्वारा दस्तावेज सत्यापन करने में भी आनाकानी की जाती है। ग्रामीणों द्वारा विद्यालय पर ताला लगाने की सूचना जिला कलेक्टर को मिली तो स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारी को मामले में निर्देश दिए। सूचना पर स्थानीय शिक्षा विभाग नैनवां के मुख्य ब्लॉग शिक्षा अधिकारी की ओर से आर पी शान्ति लाल, लक्ष्मण लाल माली को भेजा गया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता करते हुए विद्यालय के ताले खुलवाए और समस्या समाधान का आश्वासन दिया

विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल सोहनलाल प्रजापत ने बताया कि ग्रामीणों ने विद्यालय के ताला लगा दिया। और देर से आने वाले अध्यापकों को विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया। ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही समस्याओं से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया। विद्यालय स्तर पर जिन समस्याओं का समाधान हो सकता है। उनका जल्द समाधान किया जाएगा। तो वहीं प्रिंसिपल के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि वह लाइब्रेरी की किताबें लेने जयपुर गई है।

शिक्षा विभाग नैनवा की ओर से भेजे गए अधिकारियों आर पी शांति लाल व लक्ष्मण लाल माली ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने विद्यालय से संबंधित नो तरह की समस्याओं से अवगत करवाया है। जिनके समाधान करने के लिए प्रिंसिपल को निर्देश दे दिया है।ग्रामीणों की समझाइश कर विद्यालय का ताला खुलवाया है।