कोटा में कई कंसल्टेंसी वाले ऐसे है जो पैसे लेकर लोगों को नौकरी दिलाने के वायदे तो कर रहे है मगर पैसे ऐट कर नौकरी नहीं दे रहे है। ऐसा ही एक मामला कोटा के कामर्स काॅलेज के सामने प्लेसमेंट चलाने वाले जाॅब स्पीकर का आया है जो लोगो से नौकरीया दिलवाने के नाम पर पैसे लुट रहा है। प्लेसमेंट कंपनी के खिलाफ कई लोगो ने शिकायत भी दर्ज कराई है। जाॅब स्पीकर एसोसिएट नाम की प्लेसमेंट एजेंसी के दफ्तर के बाहर कई जिलों से लोग पहुंचेए जिन्हें नौकरी दिलाने का वायदा किया गया था। लोगो ने कहा कि न तो नौकरी दिलाई और न ही पैसे वापस किए।वहीं एक लड़के ने कहा कि किसी से उधार पैसे लेकर कंपनी को दिए थे। बाद में उसकी हालत यह हो गई कि वो दुसरी कमनीयों पर भी भरोसा नहीं कर पा रहे है। कई लोगो ने कहा कि अगर पैसे नहीं लौटाए गए तो वह सुसाइड कर लेगे। कई लोागे ने कहा कि शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और कंपनी के खिलाफ और भी शिकायतें थाने पहुंच गई।