भगवान श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास प्रथम सोमवार को 22 जुलाई को भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष भारत भूषण सिंह अरोड़ा व महामंत्री जोगेन्द्र पाल गौड़ ने बताया कि समिति की यह तीसरी कावंड यात्रा है। कावंड़ यात्रा का शुभारंभ विधिवत पूजा के साथ वर्द्धमान खुला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉक्टर कैलाश सोडानी, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी भारत विकास कोटा के अध्यक्ष किशन पाठक ने की।
कावड़ यात्रा प्रातः 7:00 बजे श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर,भीतरिया कुंड से प्रारंभ होकर दादाबाड़ी छोटा चौराहा, तीन बत्ती चौराहा, केशवपुरा चौराहा, महावीर नगर तृतीय चौराहा घटोत्कच चौराहा, होते हुए भगवान श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर, कॉम्पिटिशन कॉलोनी पहुची जहाँ जलाभिषेक के साथ कावड़ यात्रा संपन्न हुई। यात्रा में शामिल होने के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर, कम्पीटिशन कॉलोनी से समिति द्वारा की गई।
इस कांवड यात्रा में 1 हजार से अधिक कांवड़ यात्री बोले के जयकारे लगाते हुए शामिल थे। यात्रा में भगवान भोलेनाथ की सुंदर झांकी भी होगी जिसके पीछे पीछे कांवड़िए बम बम भोले के उद्घोष के साथ महादेव जी के भजनों में मगन होकर पंक्तिबद्ध होकर चलेंगे। भगवान शिव का 7 फ़ीट का शवलिंग आकर्षण का केंद्र रहा।
विवेक राजवंशी, नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम कोटा दक्षिण
गौड़ ने बताया कि कांवड़ यात्रा में मौजी बाबा महामंडलेश्वर साध्वी हेमा सरस्वती जी के सानिध्य में कईं साधु संन्त मौजूद रहें। इस्कॉन टेंपल कोटा के प्रभु मायापुर वासी दास के नेतृत्व में सम्पूर्ण कांवड़ यात्रा मार्ग में संकीर्तन किया जाएगा। विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की ओर से 101 तोरण द्वार लगाए गए। कांवड़ यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ।