राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार मानसून कहर बरपा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अजमेर, भीलवाड़ा समेत सभी जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, बारिश की वजह से उमस और बढ़ गई है. वहीं, प्रदेश कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 23 जुलाई को अजमेर, अलवर एवं भरतपुर जिलों में भारी एवं भीलवाड़ा जिले में अतिभारी बरसात होने की संभावना हैं। इसी तरह 24 जुलाई को डूंगरपुर एवं सिरोही जिले में अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

 राजस्थान में अब तक इस मानसून सीजन की सामान्य से 1 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। वहीं, शनिवार रात और रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया है। ऐसे में राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें, तो आज एक बार फिर मानसून रफ्तार पकड़ेगा, जिसके चलते कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। 

6 जिलों में भारी बारिश की संभावना 
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के सभी जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, कोटा और उदयपुर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सुमेल, झालावाड़ में 66 व पश्चिमी राजस्थान के बापिनी, जोधपुर में 60 बारिश दर्ज की है। वहीं, तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री श्रीगंगानगर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 32.0 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है।