सुल्तानपुर.नगर में प्राचीन परम्परा के अनुसार अच्छी बारिश और क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर रविवार को भोरा रोड़ स्थित घासभैरू बाबा की सवारी निकाली गई। जहाँ रविवार शाम को नगर के प्रबुद्धजन ढोल नगाड़ों के साथ घासभैरू जी चोक भोरा रोड पहुंचे और शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना के बाद घासभैरू जी सवारी की शुरुआत की। सवारी की शुरुआत भोरा रोड से विद्यापीठ होकर मेदपुरा मोहल्ले से होकर हाड़ा मार्केट होकर थाने के सामने से बस स्टैंड पहुंचे। यहां से मुख्य मार्ग होते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंचे।सवारी एक दो स्थानों पर आकर मचल गई। जहाँ मदिरा की धार चढ़ाकर नारियल फोड़कर मान मनुहार की गई।बुजुर्गों के अनुसार घास भैरू की सवारी को पहलें बैलों की जोडिय़ां जोतकर खेचा जाता था और उनपर फटाखे फोड़े जाते थे तो बैल बिदककर इधर उधर भागते थे ।यह नजारा देखकर लोग रोमांचित हो उठते थे लेकिन अब मशीनरी युग में किसानों ने बैल रखना छोड़ दिया। इस वजह से अब हाथों से ही घासभैरू को खेचकर घुमाया जाता है। घास भेरुजी की सवारी देखने के लिए पूरे नगर वासी उमड़ पड़े।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं