रामगंजमंडी थाने में रविवार को संदीप कुमार शर्मा ने कार्यवाहक थानाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। इससे पहले सीआई रामनारायण भंवरिया रामगंजमंडी थाना सम्भाल रहे थे, लेकिन वर्तमान में सीआई भंवरिया छुट्टी पर चलने के कारण पूर्व में बूंदी सदर थाने में तैनात रहे सीआई संदीप शर्मा को थाने की कमान सौपी गई है। 

सीआई शर्मा ने थाने की कमान सम्भालने के साथ ही शहर में असमाजिक तत्व, हिस्ट्रीशीटर, महिलाओ से सम्बंधित अपराध, चोरी की घटनाओं सहित शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जानकारी ली है। इसके बाद सीआई ने शहर में पूर्व में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर एक चार्ट तैयार किया है। जिसमे करीब 30 बाइक की चोरियों का जिक्र है। जिसको लेकर सीआई एक टीम का गठन कर पूर्व में हुई बाइक चोरी की घटनाओं को खोलने का प्रयास कर रहे है, हालांकि सीआई शर्मा ने सट्टा, शराब, और शहर की अधिकतर दुकानों पर बिक रहे नशीले पदार्थ के बारे में भी जानकारी जुटाई है। वही शहर में अस्त व्यस्त हो रही यातायात व्यवस्था को दुरस्त कराने के लिए भी यातायात पुलिस को पाबंद किया है।