बून्दी। वैसे तो शहरी सरकार के नुमाइंदो की जिम्मेदारी अपने वार्डो के अलावा शहर के सुनियोजित विकास व रखरखाव की भी होती है पर वर्तमान मे बूंदी नगर परिषद मे शहर के विभिन्न वार्डो से चुनकर गये ज्यादातर जनता के नुमाइंदे या तो अपने अपने वार्डो मे पानी बिजली मे उलझे हुये है या जो सक्षमता की दहलीज लांघ चुके है उनको तो शहर से कोई लेना देना ही नही है।
ऐसे मे वार्ड की समस्याओ के समाधान की लडाई लेते शहर के एक पार्षद की अपनी ऐतिहासिक विरासत के प्रति जिम्मेदारी पर संवाददाता की नजर पडी तो शहर के नागर सागर कुड पर एक पोस्टर चिपका हुआ दिखाई दिया जिस पर लिखा हुआ था कृपया कुंड मे कचरा नही डाले यह पोस्टर चस्पा किया था वार्ड 14 के कांग्रेस पार्षद इरफान इलू ने हालांकि यह पोस्टर काफी समय पहले चस्पा किया गया था पर पोस्टर पर लिखा जागरूकता संदेश कभी पुराना नही होगा और शहर के पुराने जलस्त्रोत अपने जिम्मेदार नागरिको के सरंक्षण मे हमेशा आबाद रहेगे। ऐसे ही शहर के पार्षद अपने अपने वार्डो के कुंड बावडियो के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ संरक्षक बने तो कुुंड बावडियो के अस्तित्व को बचाया जा सकता है।