कोटा. कनवास क्षेत्र के धुलेट कस्बे में गुरूपूर्णिमां के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताऔं ने राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षाऔ के विद्यार्थियों को धूलेट कस्बे में स्लेट तथा पाठ्यपुस्तिकाऐं भेंट की व ग्राम पंचायत की स्वच्छता कर्मियों को साड़ी भेंट कर सम्मान किया। ईश्वर सेन ने बताया की पूज्य गुरूदेव प्रेमनारायण जी के प्रवचनो में व्यास पूर्णिमां पर दान धर्म का महत्व बताया गया था,उन प्रवचनो से प्रेरणा लेकर जरूरतमंद लोगों को दान धर्म तथा गौमाता को चारा डालने से पुण्य लाभ मिलता है। इस अवसर पर किसान मोर्चा प्रवक्ता राजमल बन्जारा, उपसरपंच दिनेश हरीजन, देवेन्द्र नागर, महेन्द्र सुमन, मोनू राठोर, बबलू गौठवाल समेत नगर के भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ रहै।