प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कोटा दक्षिण के तलवंडी सेक्टर 2,3 के राज्यकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में समाज सेवी दुष्यंत सिंह गहलोत के नेतृत्व में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक
शेक जाकिर हुसैन , शिक्षक हेमंत कुमार एवं स्कूल के बच्चों ने साथ मिलकर आम,नीम, विदेशी कोकोनट, गुलमोहर, शीशम , कनीर ,अशोक के 25 पौधे लगाए ओर पौधों को बचाने के लिए ट्री गार्ड भी लगवाए। शिक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि दुष्यंत सिंह गहलोत ने पौधा लगाकर 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024' की शुरुआत की. उन्होंने कहा हाल ही में सरकारी स्कूल के सामने अवैध अतिक्रमण कर कार पार्किंग कर रास्ते में रोज कार पार्क की जाती थी। जिससे बच्चों को आने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था वही स्कूल के बाहर काफी गांधी भी नजर आती थी आज साथ मिलकर उन्होंने स्कूल के सौंदर्य के लिए पहल की और आसपास वालों को भी कहा कि हर घर के आगे एक पेड़ जरूर लगाए।उधर दुष्यंत सिंह गहलोत ने बच्चों को कहा पर्यावरण की शुद्धता के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके। वही सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि पौधे लगाने के साथ-साथ वृक्षों का रख-रखाव भी बहुत जरूरी है। यदि पेड़-पौधे नहीं लगाए गए और उनका रख-रखाव नहीं किया गया, तो ये पौधे अधिक समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे। पौधे लगाने में तलवंडी क्षेत्र के समाज सेवी दुष्यन्त सिंह गहलोत ने छोटे-छोटे बच्चों व स्कूल में पढ़ने आ ने वाले बच्चों को आज स्कूल पर इनवाइट कर पौधे साथ लगाए। पौधे लगाने में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। तलवंडी निवासी सुनील , बच्चों में
अरुण, गौरव ,विक्रम, अरविंद ,हेमंत शिवम,यशराज सिंह गहलोत ,युवराज सिंह गहलोत,केशव,गुंजन,लक्ष्मी,जीविका, आदि मौजूद रहे।