इटावा

बारा - मथुरा मार्ग पर खातोली झरेर चंबल नदी की पुलिया पर करीब डेढ़ फीट पानी आने के बाद इटावा - सवाई माधोपुर मार्ग बंद हो गया। इस मानसून में पुलिया पर पहली बार पानी आया है । इसके बाद वाहन चालकों को लंबी दूरी तय करके श्योपुर होकर सवाई माधोपुर जाना पड रहा है।