शारदीय दुर्गोत्सव और दिपोत्सव के पस्चात श्रद्धालु सुर्य उपासना,लोकआस्था का महापर्व की तैयारी रोहा,चापरमुख क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही है।
श्रद्धालुओं द्वारा बाजार से डाला,सूप,फल मुल सहित पुजा में व्यवहृीत होने वाले सामग्रीयों की खरिदारी करने के साथ ही श्रद्धा पूर्वक महापर्व छठ पालन की तैयारी कि जा रही है।
महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह उमंग दिखने के साथ ही रोहा,चापरमुख स्थित छठ पुजा घाटों को भी सजाया जा रहा है।
शुक्रवार को श्रद्धालुओं द्वारा नहाय खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था, सुर्य उपासना का महापर्व छठ पुजा का श्रीगणेश करने के साथ ही शनिवार को खरना और 19नवंबर को श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भास्कर को अस्तचलगामी अर्घ्य अर्पीत करने के साथ ही 20नवंबर को श्रद्धालुओं द्वारा उदीयमान भगवान भास्कर को प्रात:कालीन अर्घ्य अर्पीत कर चार दिवसीय महापर्व का समापन करने के साथ ही व्रत का पारन करेंगें।।ःीःःीःीःःःीःःीःीःीःःीःीःःःीःःीःीःःीःीःःःीःःीःीःीःःीःीःःःीःःःीःीःःःीःःीःीःःीःीःःःीःःीःीःीःःीःीःःःीःःःीःीःःःीःःीःीःःीःीःःःीःःीःीःीःःीःीःःःी