बूंदी। न्यायालय परिसर बूंदी में पार्किंग व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर के कक्ष में हुई बैठक में विचार-विमर्श कर अदालत परिसर के बाहर से व आसपास से अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनी गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम शर्मा, नगर परिषद आयुक्त अरुणेश शर्मा, अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, सचिव संजय कुमार जैन मौजुद रहे। जिसमें पूर्व में की गई मांगो पर सहमति बनी।
इन मांगों पर बनी सहमति
ज़िला कलेक्टर व सेशन न्यायाधीश कोर्ट के बाहर गेट के निकट पार्क की दीवार में गेट बनाकर पार्क के अंदर दो पहियों वाहनो की पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। जिसमें न्यायालय में आने वाले मुवक्किलों के वहनों को खड़ा किया जा सकेगा। जिसके लिए आयुक्त शर्मा ने 4 दिन में टेंडर प्रकिया पूरी कराने का भरोसा दिया।पार्किंग स्थल के बाहर व महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप वाली दीवार के समस्त अतिक्रमण हटाये जायेगे। अभिभाषक परिषद ने जिला कलेक्टर को अधिवक्तागण पर हुये अन्याय की निष्पक्ष जांच व पार्किंग व्यवस्था को लेकर 18 जुलाई को ज्ञापन दिया था, जिसमें 22 जुलाई तक समाधान का समय दिया गया था। साथ ही चेताया था कि मोगे पूरी न होने की स्थिति में अभिभाषक परिषद की और से सांकेतिक हड़ताल की जाएगी।