रामगंजमंडी में सुकेत के आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। अतिथि परिचय स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सूरतराम गुर्जर द्वारा करवाया गया। वही अतिथि सम्मान वरिष्ट आचार्य दीपक गौतम ने किया। कार्यक्रम में भैया बहिनों द्वारा गुरु पर गीत, दौहे, चौपाई, भजन की प्रस्तुतियां दीं गई। आचार्य रामदयाल वर्मा ने अपनी पियूष वाणी से गुरु वाणी सुनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईश्वर चंद मेवाड़ा ने भैया बहिनों को गुरु के प्रति सम्मान, गुरू के प्रति श्रद्धा रखने की प्रेरणा दी। इस दौरान उन्होंने गुरु की तुलना कुम्हार और शिष्य की तुलना गीली मिट्टी से की।
कार्यक्रम में पधारे प्रबंध समिति संरक्षक रमेश चंद शर्मा, उपाध्यक्ष सेवानिवृत अध्यापक केसरीलाल वर्मा ,प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष राजेश सिंघल ने आचार्य दीपक गौतम,दीदी नितिका राठौर, भैया विजेंद्र सिंह, बहिन सोनाक्षी प्रजापत को जन्मदिन बधाई संदेश देकर शुभकामना दी। गुरु पूर्णिमा पर सभी स्टाफ को प्रबंध समिति सदस्यों ने तिलक लगाकर सभी का मुंह मीठा करवाकर, व पारितोषिक देकर सम्मान किया।साथ ही गुरु वंदना से पूजन किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंध समिति सचिव नरेंद्र रावल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति सदस्य घनश्याम प्रजापत विश्व हिंदू परिषद जिला प्रचार प्रमुख नवीन पुरोहित उपस्थित थे।