बून्दी। दलेलपुरा से सुखमहल तक निर्माणधीन महत्वकांक्षी सीसी सडक का 85 प्रतिशत काम पूरा हो गया है इससे वाहन चालको सहित राहगीरो मे तो खुशी की लहर है ही सही वापस जेतसागर क्षेत्र के आबाद होने के रास्ते खुल गये है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
संवेदक द्वारा दलेलपुरा से शुरू किया सीसी सडक का निर्माण गुणवता व तेज गति से किया जा रहा है। वर्तमान मे दलेलपुरा से आरटीडीसी तक सीसी सडक का निर्माण पूरा हो गया है वही आरटीडीसी से सुखमहल दरवाजे तक जेतसागर झील के किनारे की और एकतरफा सीसी सडक बनकर तैयार है बस दो से तीन दिन मे आरटीडीसी से सुखमहल दरवाजे तक अधूरी एक तरफा सीसी सडक का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। वही चैथमाता मंदिर, रामगढ टाईगर रिजर्व, जेतसागर झील क्षेत्र मे जाने वाले शहरवासियो की राह आसान हो जायेगी बस रात के समय समस्या रहेगी तो रोशनी की जिसे नगर परिषद शायद की कभी पूरा कर पाये। इसके बाद संवेदक द्वारा सीसी सडक के दोनो तरफ इन्टरलाॅकिंग लगाने का कार्य किया जायेगा।