कोटा में विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा करने के लिए कोटा बस एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक आर्यन कॉलेज के पीछे लोट्स फार्म पर आयोजित की गई। एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष नोशीन खान ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय कृत मार्गों पर 25 km के स्थान पर 35 km की छुट प्रधान करने, किराए मे 85 पैसे से बढ़ाकर पड़ोसी राज्यों की तरह बढ़ाकर 1.40 पैसे प्रति यात्री करने, महिलाओ के किराए मे 50 प्रतिशत की छूट देने, ऑल राजस्थान के परमिट का टैक्स यूपी, एमपी और अन्य पड़ोसी राज्यो की भाँति 200 रु पर सीट प्रतिमाह करने,नई बस प्रतिस्थापन करने पर 4 वर्ष का टैक्स माफ़ करने, जिससे सरकार को जीएसटी और जनता को प्रदूषण से मुक्ति मिल सके, लोक परिवहन सेवा के परमिट की अवधि पड़ोसी राज्यों के समान 10 वर्ष करने तथा कोटा शहर में बस स्टेंड की समस्या समाधान करने आदि कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।खान ने बताया कि अगर समय रहते हुएं इन मांगों पर सहमति नहीं बनी तो निकट सम्भाग में अपनी अपनी बसों को चक्का जाम करने के लिए फैसला लिया जायेगा।मीटिंग के बाद "सहभोज" का आयोजन भी रखा गया।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण साहू, एसोसिएशन के सम्भागीय महासचिव परवेज खान एवं यूनियन के करीब 35 पदाधिकारी, सदस्य मौजूद रहे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं