बूंदी 20 जुलाई 2024 को हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम थीम पर श्रीमती सुनीता वर्मा महिला जिला अध्यक्षअखिल भारतीय रेगर महासभा जिला बूंदी के जन्मदिवस उपलक्ष पर चित्तौड़ रोड पावर हाउस के पास बालाजी मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया ।महिलाओं ने संकल्प लिया कि अपने-अपने घर एक पौधा जरूर लगाएंगे और आज पड़ोस में सभी महिला को प्रेरित करेंगे अभियान का हिस्सा बनेंगे एवं पर्यावरण संरक्षण में विशेष योगदान देंगे
एक पेड़ मां के नाम थीम पर श्रीमती सुनीता वर्मा महिला जिला अध्यक्षअखिल भारतीय रेगर महासभा जिला बूंदी के जन्मदिवस उपलक्ष पर वृक्षारोपण किया
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/07/nerity_6c51cfded2b872882a4f517764926908.jpg)