बूंदी महर्षि श्रृंग जयंती महोत्सव के तहत शनिवार को प्रात सांगवदा स्थित श्रृंगेश्वर महादेव के पूजा अर्चना की गई उसके बाद में जगम की बगीची स्थित गो पूजन किया गयो को हरा चारा डाला गया इसके पश्चात सामान्य चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया गया वही दिन में श्रृंग भवन गणेश गली में भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया इस मौके पर जयंती संयोजक रामचरण श्रृंगी जावटी चन्द्र, प्रकाश जोशी, सुरज प्रकाश श्रृंगी, अशोक श्रृंगी, गणेश पाण्डे अनिल अठारिया मौजूद रहे मिडिया प्रभारी नवल किशोर श्रृंगी ने बताया की रविवार को महर्षि श्रृंग की शोभायात्रा निकाली जायेगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस श्रृंग भवन गणेश गली पहुंचेगी जहां पर महाआरती होगी इस से पर्व मंशापूर्ण गणेश जी बालचंद पड़ा से कलश यात्रा निकाली जायेगी जो नाहर का चौहट्टा तिलक चौक होते हुए गणेश गली पर समाप्त होगी इस के बाद हवन का किया जावेगी।