उनियारा.उपखंड के  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा धाकडान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया .

विद्यालय के शाला प्रधान फईमउल्ला ने बताया की उन्हें विभाग द्वारा २०० वृक्ष लगाने लगाने का  लक्ष्य दिया गया था जिसके विपरीत ग्राम् वाशियों और भामाशाओ की मदद से पूरा करते हुए विद्यालय परिसर ,सार्वजनिक तालाब की पाल और देव महाराज के स्थान पर अब तक २२५ पोधे लगाये जा चुके है  ग्रामवाशियों के सहयोग से इसे अनवरत जारी रखा जायेगा.

कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यापक सुरजीत चोधरी नें विद्यार्थियों को खेजडली की प्रकृति प्रेमी अम्रता विश्नोई के बलिदान के बारे में जानकारी देते हुए बताया की मात्र पेड़ लगाने से हमारा पर्दायावरण के प्रति दायित्व पूर्ण नहीं होगा हमें उनकी रक्षा की शपथ भी लेनी होगी .

शिक्षिका कविता जोनवाल और हीना सेनी ने ग्रामवासियों को जानकारी देते हुए बताया की आपके बच्चो में विज्ञान विषय के प्रति जागरूकता लाने के लिए अलग से फुलवारी भी लगाई गई है जिसमें गुडहल, कनेर ,नीम गिलोय ,अस्व्गंधा,शखपुष्पि,काल मेघ, तुलशी जेसे ओशधीय पादप लगाये गए है.

कार्यक्रम में अध्यापक गिरिराज मीना ,SMC अध्यक्ष पालाराम नागर ,समाज सेवी खुशीराम गुर्जर,वार्ड पंच आशाराम गुर्जर ,भोजन माता केलाशी सहित ग्रामवासि मोजूद रहे.