राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी नैनवा व उनियारा के बीच टोल नाके के समीप कचरावता ग्राम के पास रात्रि 9:30 पर कार ट्रक से टकराई दुर्घटना में परविंदर सिंह उम्र 25 साल अनुपमा उम्र 24 साल गंभीर घायल हो गए। कुशमा उम्र 58 वर्ष की दुर्घटना में मौत हो गई। रोडवेज बस के चालक व यात्रियों ने घायलों को नैनवा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से उन्हें कोटा रैफर कर दिया। तो वहीं कुसमा देवी के शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।तथा परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। सुबह परिजनों की उपस्थिति में उनियारा थाने से हेड कांस्टेबल जयनारायण ने पहुंचकर पंचनामा तैयार कर कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए डॉक्टर एल पी नागर द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द किया।

ड्यूटी पर जा रहा था सेवा का जवान

भारतीय सेना का जवान परविंदर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी धर्मपुर थाना सकरौली जिला एटा उत्तर प्रदेश धर्मपुर अपने गांव से पत्नी अनुपमा उम्र 25 वर्ष व मां कुशमा देवी उम्र 58 वर्ष को साथ लेकर अहमदाबाद ड्यूटी पर परिवार सहित जा रहा था। रात्रि 9:30 बजे के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी कचरावता के पास

नैनवा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने परविंदर की कार को टक्कर मार दी।परविंदर भारतीय सेना का जवान है।दुर्घटना में परविंदर सिंह,पत्नी अनुपमा गंभीर घायल हो गए। घायलों को पीछे से आ रही रोडवेज बस के चालक व यात्रियों ने नैनवा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बूंदी रेफर कर दिया। जहां से कोटा रैफर कर दिया। कोटा में घायलों का उपचार जारी है। तो वही दुर्घटना में मां कुशमा देवी की मौत हो गई।शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया तथा परिजनों को सूचना दी।सूचना पर सुबह परिजनों की मौजूदगी में उनियारा थाना पुलिस से जय नारायण हेड कांस्टेबल ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया तथा पंचनामा तैयार कर अन्य कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण किया।