Google अपने Made by Google इवेंट में Pixel 9 Pro लॉन्च करने वाली है जो 13 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने अब अपने अपकमिंग हैंडसेट के डिजाइन का खुलासा किया है। कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीजर हमें Google Pixel 9 Pro के रियर कैमरा मॉड्यूल और डिजाइन की झलक दिखाई है। आइये जानते हैं कि अपकमिंग डिवाइस कैसा होगा।

Google अपने नए प्रीमियम फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम Google Pixel 9 सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसे Made by Google इवेंट मे 13 अगस्त को पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इसके बहुत से फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए है। फिलहाल गूगल पिक्सल 9 प्रो के डिजाइन को लेकर कंपनी ने कुछ जानकारी साझा की है।

Google ने Pixel 9 Pro के डिजाइन के बारे मे जानकारी देते हुए Made by Google के यूट्यूब चैनल पर एक टीजर वीडियो पेश किया है। इसमें Pixel 9 Pro के बैक डिजाइन के साथ-साथ कैमरा सेटअप को भी पेश किया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

सामने आया Pixel 9 Pro का लुक

  • कंपनी द्वारा शेयर टीजर में Pixel 9 Pro की झलक साफ दिखाई दे रही है।
  • इससे पता चला है कि यह डिवाइसऑफ-व्हाइट रंग में आ सकता है।
  • इसमें पीछे की तरफ एक उठा हुआ वाइजर जैसा कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है।
  • इस सिग्नेचर एलिमेंट में तीन कैमरा सेंसर और एक LED फ़्लैश है।
  • ये कैमरा आइलैंड में खुद ही थोड़ा टेक्सचर्ड फिनिश है।
  • टीज़र वीडियो Pixel 9 Pro के फ्लैट डिस्प्ले और मेटैलिक फ्रेम की भी एक झलक दिखाई दी है।
  • इसके दाएं किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिखाई देता है।
  • इसमें Google की एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेवा जेमिनी एआई के होने के भी संकेत दिए गए है
  • कितनी हो सकती है कीमत?

    • बता दें कि कंपनी ने कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मगर पिछली लीक से Pixel 9 Pro की संभावित कीमत के बारे में पता चला है।
    • इसके 128GB विकल्प की शुरुआती कीमत EUR 1,099 यानी लगभग 99,000 रुपये हो सकती है।
    • वहीं 256GB की कीम EUR 1,199 यानी लगभग 1,09,000 रुपये) और 512GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,329 यानी लगभग 1,20,000 रुपये हो सकती हैं।
    • कलर ऑप्शन की बात करें तो इसको हेजल, ओब्सीडियन, पिंक और पोर्सिलेन कलर में पेश किया जाएगा।