बूंदी रोड पर टैंकर ने युवक को कुचला
कोटा | बूंदी रोड पर अगमगढ़ गुरुद्वारा के निकट टैंकर की चपेट में आने से पैदल जा रहे युवक की मौत हो गई। मृतक सुरेश निवासी भवानीमंडी अपनी बहिन से मिलने आया था। बूंदी की तरफ से आ रहे टैंकर ने उसे गुरुवार को टक्कर मारी, जिसमें वो गम्भीर घायल हो गया। जिसे एम्बुलेंस से एमबीएस अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित किया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया