कोटा | श्री शिरड़ी साईं समिति गढ़पैलेस द्वारा इस बार भी साई बाबा की पालकी 21 जुलाई को निकाली जाएगी। इस दौरान बाबा का पंचामृत अभिषेक होगा। मध्यांतर आरती होगी। दोपहर 3 बजे से बाबा को चांदी की पालकी में विरा जमान कर शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला जाएगा। योगेश पंचोली ने बताया कि उत्सव में एमपी का मंसूरी ढोल आकर्षण का केंद्र रहेग 1300 कार्यक र्ताओं की सूचीबद्ध टीम व्यवस्था ह संभागी। चंद्र काश जेठी, हीरालाल रोहिड़ा ने बताया पालकी का जगह जगह स्वागत होगा। कई संस्थाओं और समाज द्वारा स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। भुवनेश गहलोत, हेमराज सोलंकी ने बताया कि बाबा के दरबार में 250 किलो खिचड़ी प्रसाद वितर्ण होगा।