रामगंजमण्डी

चेचट के राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय परिसर में एक वृक्ष माँ के नाम अभियान से जुड़कर द्वितीय चरण में फलदार, छायादार, फूल पत्ति वाले 71 पौधे लगाए गए। जिसमे अशोक, शीशम, आम, जामुन, चम्पा, कटहल, कन्नीर, अंजीर, नीबू सहित इत्यादि पौधों को लगाया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य इन्द्रनारायण झा., स्वयंसेवक देवेंद्र पाठक, दीपक गौतम, चेतना गौतम, सुनीता शर्मा वरिष्ठ सहायक विजय गुर्जर व सहायक कर्मचारी गोपाल शर्मा उपस्थित रहें। सभी विद्यार्थियों व महाविद्यालय स्टॉफ सदस्यों ने मिलकर पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली है ताकि सम्पूर्ण महाविद्यालय परिसर का वातावरण हरा भरा बना रहे ओर इससे पर्यावरण शुध्द भी रहें।