सुकेत इंडस्ट्रीज़ एरिया व क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कोटा स्टोन फेक्ट्री मालिको ने थानाधिकारी रघुवीर सिंह को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया की आये दिन इंडस्ट्रीज क्षेत्र में चोरो द्वारा गाड़ियों की बैटरी निकाली जा रही है। वही फैक्ट्रियों से मोटर चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। जिसकी कई बार रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, बावजूद इसके बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश नही लग पाया। जिसके चलते आमजन व व्यापारियों में रोष है। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से रात्रि गस्त और बढ़ाने पर जोर दिया। ज्ञापन देने वालो में व्यापारी रफीक आर्मी, आरिफ भाई, मधुसूदन गौतम, इमरान चौधरी व ज़ाकिर भाई मौजूद रहे।