रावतभाटा के झरझनी गाँव मे एक गोयरा मॉनिटर लिजार्ड निकलने से परिवार दहशत मे आ गया वही गोयरा मकान की ही छत पर गोबर के बने ओपलो मे जा छिपा आस पास के लोगो ने परिवार को गोयरे के बारे मे गलत जानकारी देकर और डरा दिया जिस पर रावतभाटा की वाइल्ड एनिमल्स रेस्क्यू एसोसिएशन टीम को मौके पर बुलाया गया टीम के सदस्य मो. आसिफ टीपू ताहिर खान मौके पर पहुचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद गोयरे को सुरक्षित पकड़ लिया और गोयरे के बारे मे परिवार की सही जानकारी देकर बताया की गोयरा फूंक मार कर जहर नहीं छोड़ता है इससे किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं होती है यह सिर्फ अफवाह है