बूंदी। पानी बिजली समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन करने वालें अधिवक्ता एवं पार्षद देवराज गोचर का शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने अस्पताल पहुंचकर अनशन समाप्त कराया। पिछले दिनों पार्षद देवराज गुर्जर को पानी व बिजली की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के कनिष्क अभियंता के साथ मारपीट करने के आरोप में कोतवाली थाने के दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी का विरोध करते हुए देवराज गोचर ने अन्न जल त्याग दिया था। न्यायालय से गुरूवार को देवराज की जमानत भी हो गई थी। लेकिन गोचर ने पानी बिजली समस्या समाधान होने तक अनशन जारी रखने की बात कही थी। उसके बाद गोचर की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल भर्ती कराया गया था। आईसीयू मंे भर्ती कांग्रेस पार्षद देवराज गोचर की कुशलक्षेम पूछकर सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान कांग्रेस नेता गुंजल ने आगामी रणणीती के साथ अव्यवस्थाओ के खिलाफ आंदोलन करने के सुझाव से गोचर को अवगत करवाते हुये अनशन तोडने की अपील की। जिसको अनशनकारी पार्षद से सहर्ष स्वीकार करते हुये स्वीकार कर लिया। जिसके बाद कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, बूंदी अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा ने गोचर को जूस पिलाकर अनशन तूड़वाया और स्वास्थ्य लाभ लेने की कामना की। इस दौरान उपसभापति लटूर भाई, पार्षद, इरफान इलू, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, अंकित बुलिवाल, साबिर खान, महेश दाधिच, रिंकू पठान, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पारीक, एड. जुगराज गुर्जर, बडी संख्या कांग्रेस पार्षद, अधिवक्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि आम जन को किसी प्रकार की भी असुविधा न हो इसका पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। हम पानी बिजली की समस्या समाधान के लिए सड़क पर उतर कर भी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।