Petrol vs Electric Scooter हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटर में से कौन बेहतर है। किस स्कूटर को लेना ज्यादा किफायती रहने वाला है। इसके साथ ही बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटर के फायदे और नुकसान क्या है। पर्यावरण के अनुकूल रखरखाव लागत चलने की लागत और फीचर्स में कौन बेहतर है।

 हाल के कुछ वर्षों से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड पेट्रोल स्कूटर की तुलना में बढ़ी है। वहीं, बहुत से लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर पर्यावरण के अनुकूल और कुशल परिवहन के साधन के रूप में भी खरीद रहे हैं। वहीं, भारतीय बाजार में लंबे समय से पेट्रोल इंजन वाल स्कूटर का बोलबाला है। वहीं, यह काफी समय से मार्केट में बिक रहे हैं। आइए जानते हैं कि इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटर में से कौन-सा बेस्ट है और किसे खरीदना किफायती रहेगा।

पेट्रोल स्कूटर

यह स्कूटर पेट्रोल के फ्यूल पर चलता है। जिसका इस्तेमाल वर्षों से व्यापक रूप में किया जा रहा है। यह छोटी दूरी का सफर तय करने के लिए एक सुविधाजनक और कुशल तरीका है। इसमें पेट्रोल से चलने वाला इंजन होता है। इंजन को पेट्रोल से फ्यूल मिलता है, फ्यूल के टैंक को आमतौर पर सीट के नीचे दिया जाता है। पेट्रोल स्कूटर एक लीटर में तकरीबल 50 किमी से 60 किमी के बीच का माइलेज देते हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर

इसे आपतौर पर ई-स्कूटर के नाम से जाना जाता है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है। इसे छोटी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है। इसने हाल के वर्षों में परिवहन के सुविधाजनक और पर्यावरण-अनुकूल साधन के रूप में लोकप्रियता हालिस की है। वहीं, यह रिचार्जेबल बैटरी पर चलते हैं। जिससे फ्यूल की जरूरत नहीं पड़ती है और कार्बन का उत्सर्जन भी बहुत कम होता है। इन स्कूटरों को भीड़-भाड़ वाले शहरी इलाकों में या छोटी यात्राओं को पूरा करने के लिए काफी किफायती माना जाता है।