बारिश से जिलेवासियों को गर्मी से राहत अवश्य मिली है, परंतु बारिश से मच्छरों के प्रजनन हेतु अनुकूल वातावरण न बन जाए, इसे लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एंटी लार्वा गतिविधियों पर जोर दे रहा है। जिला एवं खण्ड स्तर पर चिकित्साकर्मियों ने एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करते हुए मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि जिले में बारिश के चलते जगह-जगह पर पानी एकत्र होना शुरु हो जाता है, जिससे मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल वातावरण बन जाता है। ऐसे में चिकित्साकर्मियों द्वारा जिला एवं ब्लॉक स्तर पर एंटी लार्वल गतिविधियां शुरु कर दी गई है। चिकित्साकर्मियों ने मौके पर उपस्थित आम जन से अपने-अपने घरों व आसपास एकत्र पानी को नष्ट करने की अपील की। आशा व एएनएम द्वारा भी घर-घर में सर्वे कर मच्छरों की रोकथाम के लिए आमजन को प्रेरित किया जा रहा है