एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस गैंग के सदस्य व गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथी अमरजीत विश्नोई को इटली के सिसली स्थित तरपानी में गिरफ्तार करवाया है। राजस्थान एजीटीएफ ने पहली बार विदेश से रसूखदारों को वाट्सऐप व इंटरनेट कॉल कर वसूली के लिए धमकाने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के किसी सक्रिय साथी के खिलाफ विदेश में कार्रवाई करवाई है। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि बीकानेर के बीछवाल निवासी अमरजीत विश्नोई पर राजू ठेहट हत्याकांड के बाद 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। विदेश में रहकर ही आरोपी अमरजीत ने गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के लिए शूटर व हथियारों की व्यवस्था करवाई थी। एमएन ने बताया कि गैंग के विदेश में बैठे अन्य सदस्यों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। बीकानेर के बीछवाल निवासी अमरजीत सिंह विश्नोई की राजू ठेहट हत्याकांड में अहम भूमिका थी। 3 दिसम्बर को 2022 को गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या से पहले ही अमरजीत दुबई भाग गया था। राजू ठेहट की हत्या के बाद सीकर पुलिस ने 6 दिसंबर को अमरजीत की पत्नी सुधा कंवर को अरेस्ट कर जेल भिजवाया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही वह जमानत पर बाहर आ गई थी और फिर सुधा कंवर दुबई चली गई थी।इसके बाद जयपुर पुलिस ने दुबई में अमरजीत को पकड़ने की प्लानिंग बनाई। लेकिन, इससे पहले ही अमरजीत अक्टूबर 2023 में दुबई से इटली भाग छूटा। वह साइप्रस होते हुए इटली गया था। आरोपी इटली के सिसली शहर स्थित तरपानी में 23 अक्टूबर 2023 से रह रहा था। इस दौरान अमरजीत लगातार अपनी पत्नी के संपर्क में था। इसी वजह से पुलिस को उसकी लोकेशन का सुराग मिला और आखिरकार पकड़ा गया।