US Election 2024 अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही है, वैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बाइडन की उम्मीदवारी पर अब उन्हीं के पार्टी के नेता सवाल उठाने लगे हैं, जिसके बाद उन पर उम्मीदवारी छोड़ने का दबाव बन गया है।

बराक ओबामा ने उठाए उम्मीदवारी पर सवाल

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अब उन लोगों की टोली में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में वापसी के अभियान के बारे में चिंता जताई है। ओबामा ने सहयोगियों से कहा कि हाल के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की जीत की राह बहुत मुश्किल हो गई है।

ओबामा ने कहा कि बाइडन को अब उम्मीदवारी की व्यवहार्यता पर गंभीरता से विचार करना होगा, नहीं तो चीजें और खराब हो जाएंगी।

तो ट्रंप जीत जाएंगे चुनाव...

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ओबामा ने कहा कि उन्हें पता चला है कि बाइडन पोल में अब पिछड़ते जा रहे हैं और ऐसा ही चलता रहा तो धीरे-धीरे ट्रंप का रास्ता आसान हो जाएगा।

ओबामा का बयान डेमोक्रेटिक पार्टी के लगभग 20 नेताओं द्वारा बाइडन को अभियान छोड़ने के लिए कहने के बाद आया है।

नैन्सी पेलोसी ने भी उठाए थे सवाल

सीएनएन ने बताया कि इससे पहले पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने बाइडन से एक निजी बातचीत में कहा कि वह ट्रंप को हराने की उनकी संभावनाओं के बारे में निराशावादी हैं।