रामगंजमण्डी में ताकली बांध के डूब क्षेत्र में आए रघुनाथपुरा गांव के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर करीब 20 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। पूरे गांव को डूब क्षेत्र में शामिल करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रघुनाथपुरा की पुलिया का काम रुकवा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण माने। बता दे कि कई बार कहने के बावजूद समस्या हल नहीं हुई तो ग्रामीण निर्माणाधीन रघुनाथपुरा की पुलिया के यहां पहुंच गए और धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करते हुए पुलिया का काम रुकवा दिया। यह पुलिया भी डूब क्षेत्र में बनाई जा रही है, ताकिे बांध पूरा भरने पर ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित न हो। ग्रामीणों के काम रुकवाने की सूचना पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी बात पर अड़े रहे। अधिकारियों के लिखित में आस्वाशन देने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।